समस्तीपुर, दिसम्बर 16 -- मोहिउद्दीननगर। नंदिनी भुइयां स्थान पर ताजपुर-बख्तियारपुर फोरलेन निर्माण में अंडरपास की मांग को लेकर सिवैसिंहपुर, चकसाहो व शिउरा पंचायतों के सैंकड़ो ग्रामीणों ने मंगलवार को फोरलेन निर्माण कार्य को ठप कर दिया। जिसके कारण डेढ़ घंटे तक सड़क निर्माण कार्य बाधित रहा। ग्रामीणों के हुजूम को देखते ही निर्माण कंपनी में हड़कंप मच गया। निर्माण कार्य बाधित होने की सूचना मिलते ही परियोजना प्रबंधक मोहन सिंह निर्माण स्थल पहुंचे। जहां डॉ. सुनील ठाकुर व ग्रामीण शिष्टमंडल ने कहा कि फोरलेन खेतों-गांवों के बीच निकल रही है, इस हालत में दुर्घटनाओं की पूरी संभावना बढ़ जाएगी। घनी आवादी वाले क्षेत्र के बच्चे स्कूल, शवयात्रा व गंगा घाट के लिए मोहनपुर जाते समय जान जोखिम में डाल रहे हैं। दूसरा प्रस्ताव यह भी दिया गया कि यहां अंडरपास नहीं बनने पर क...