गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शहर की पहली फोरलेन के लिए बाधक बन रहे अम्बेडकर चौक से सटी 24 दुकानों का हटना अब तय हो गया है। सोमवार को डीसी की भी इसपर मुहर लगा गई। निगम के उपनगर आयुक्त प्रशांत कुमार लायक़ ने कहा कि डीसी द्वारा इन 24 दुकानों को हटाने के लिए निर्देशित भी किया गया है। कहा गया है कि दुकानदारों को दूसरा रिमाइंडर दे दें। इसकी कार्रवाई मंगलवार से शुरू हो जाएगी। दूसरी ओर टावर चौक स्थित निगम के पुराने भवन परिसर के 21 दुकानों को भी धराशाई की जाएगी। इन दुकानदारों को मकतपुर मार्केट में शिफ्ट होने को पूर्व में बोला गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...