दरभंगा, जनवरी 11 -- दरभंगा। दरभंगा सदर प्रखंड के दोनार से धरौड़ा (बेनीपुर) तक प्रस्तावित फोरलेन निर्माण योजना को केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने पर डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण जनहितकारी योजना को स्वीकृति दिलाने में राज्यसभा सांसद संजय झा की भूमिका को सराहनीय बताया। डॉ. शुक्ला ने कहा कि यह फोरलेन दरभंगा सदर और बेनीपुर प्रखंड को बेहतर रूप से जोड़ेगा। इससे क्षेत्र की यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...