पूर्णिया, दिसम्बर 25 -- रानीपतरा, संवाद सूत्र। पूर्णिया-नरेनपुर फोरलेन सड़क मार्ग पर स्थित दीवानगंज एवं रानीपतरा ओवरब्रिज को मंगलवार और बुधवार को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराया गया। यह कार्रवाई बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के निर्देश पर राज्यभर में चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत की गई। एनएचएआई को दीवानगंज ओवरब्रिज, उसकी सर्विस रोड तथा रानीपतरा ओवरब्रिज की सर्विस रोड पर लगातार अतिक्रमण और जाम की शिकायतें मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एनएचएआई ने एक विशेष टीम गठित की और मौके पर अभियान चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया। अभियान के दौरान दर्जनों दुकानें, सब्जी दुकानों के ठेले, गुमटी और अस्थायी संरचनाएं हटाई गईं। रानीपतरा ओवरब्रिज और सर्विस रोड पर लंबे समय से जाम की समस्या बनी रहत...