गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- लोनी, संवाददाता। अंकुर विहार थाना पुलिस ने शरद सिटी कॉलोनी स्थित फोम गोदाम में किराएदार से मारपीट कर आग लगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पैसों के लेन देन के चलते गोदाम का ताला तोड़ कर आग लगाने की बात स्वीकार की है। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की आकाश विहार कालोनी निवासी धर्मेंद्र का शरद सिटी कॉलोनी में फोम का गोदाम है। आरोप है कि 18 सितंबर को शास्त्री पार्क निवासी सिराजू उर्फ सिराज ने गोदाम का ताला तोड़ कर आग लगा दी थी। जिसके चलते गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया था। घटना के बाद गोदाम मलिक ने आरोपी के खिलाफ अंकुर विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि धर्मेंद्र का पहल...