फरीदाबाद, अक्टूबर 13 -- फरीदाबाद। तिलपत निवासी सोम प्रकाश का मोबाइल साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया और खाते से एक लाख 99 हजार रुपये निकाल लिए। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोम प्रकाश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 15 सितंबर को उसका मोबाइल फोन हैक कर लिया गया था। अगले दिन यानी 16 सितंबर तक ठगों ने उसके बैंक खाते से कुल 1,99 रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम सेंट्रल फरीदाबाद में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...