फिरोजाबाद, अप्रैल 7 -- साइबर ठगों द्वारा ठगी के लिए नए-नए उपाए अपनाए जा रहे हैं। बीते दिनों परिषदीय स्कूल फिरोजाबाद के एक शिक्षक के साथ में लाखों रुपये की ठगी कर ली। सुहाग नगर निवासी आशीष अग्रवाल प्राथमिक स्कूल नगला भवानी घनश्याम खैरगढ़ में कार्यरत हैं। उक्त शिक्षक के साथ पांच अप्रैल को सुबह 11.24 बजे साइबर ठगों ने ठगी की। पीड़ित शिक्षक का कहना है कि ठगों ने अमेजन एप अकाउंट से लिंक आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से तीन बार में लाखों की ठगी की। पीड़ित का कहना है कि पहले क्रेडिट कार्ड से 49999 रुपये कम हुए। इसके बाद 99999 रुपये निकाले गए तथा आखिरी बार में 69999 रुपए निकाले गए। शिक्षक के खाते से 219997 रुपये निकाले गए। पीड़ित का कहना है कि हैकर द्वारा 9341686527 से बार-बार कॉल कर परेशान किया जा रहा है। प्रार्थी ने साइबर क्राइम सेल में शिका...