श्रावस्ती, मई 2 -- लक्ष्मनपुर। परसिया राजा गांव निवासी प्रदीप कुमार पुत्र निरहू की पत्नी संगीता 22 साल की शादी तीन साल पहले हुई थी। करीब तीन माह पहले प्रदीप कुमार मजदूरी करने पंजाब चला गया था। पति पत्नी में फोन पर बात होती रहती थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को भी सुबह पति और पत्नी के बीच फोन पर बात हुई थी। इसके बाद जब परिजन खेत पर काम करने चले गए तो मौका देख कर घर में साड़ी के सहारे लटक गई। काफी देर तक घर में हलचल न होने पर आसपास के लोगों को शक हुआ तो खेत में काम कर रहे सास, ससुर को जानकारी दी। मृतका के भाई राजू ने बताया कि उसकी बहन से प्रदीप की फोन पर कहासुनी होती रहती थी। इसके बाद संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...