पीलीभीत, अगस्त 5 -- बीसलपुर। अधिकारियों के फोन न उठाने व आदेशों की अवहेलना किए जाने के मामले में लेखपाल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। करमापुर माफी क्षेत्र के लेखपाल एसडीएम व तहसीलदार का फोन नहीं उठाते हैं। किसानों की भी लगातार शिकायतें मिल रही हैं। अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किए जाने, अधिकारियों के फोन न उठाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम नागेंद्र पाण्डेय ने लेखपाल जितेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एसडीएम ने बताया कि लेखपाल की लंबे समय से फोन न उठाने की शिकायतें मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...