फिरोजाबाद, नवम्बर 7 -- थाना नगला सिंघी के गांव रामगढ़ निवासी एक युवक को अनजान नम्बर से जान से मारने की धमकी दी गई है। जिसकी तहरीर थाने में दी गई है। गांव रामगढ़ निवासी सुनील कुमार पुत्र राजेन्द्र के पास गुरुवार को एक नम्बर से फोन आया और उसने उसको गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी। धमकी के बाद युवक का सारा परिवार भयभीत हो गया है। पीड़ित ने थाने में जाकर तहरीर दी है। जिसके माध्यम से धमकी देने वाले के खिलाफ कार्यवाई करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...