कौशाम्बी, फरवरी 17 -- कोखराज थाना क्षेत्र के शाखा बरीपुर गांव निवासी मो. तारिक पुत्र तैयब ईंट भट्ठा संचालक हैं। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी की रात उनके मोबाइल पर दो अलग-अलग नम्बरों से फोन आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय नहीं दिया। उसने जल्द ही जान से मार डालने की धमकी दी। धमकी भरी कॉल आने के बाद से भट्ठा संचालक व उसका पूरा परिवार सहमा हुआ है। कोखराज इंस्पेक्टर सीबी मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर दोनों नम्बर सर्विलांस पर लगवा दिए गए हैं। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...