कौशाम्बी, मई 15 -- कोखराज के महेशपुर गांव की मायादेवी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बुधवार की शाम को मोबाइल पर अपने मायके वालों से बात कर रही थी। इसी बात को लेकर उसके पति जितेंद्र सिंह नाराज हो गए। गाली-गलौज करते हुए उसको जमकर पीटना शुरू कर दिया। पड़ोसियों के बीचबचाव करने पर मामला शांत हुआ। इसके बाद भी पति लगातार उसको धमकी देता रहा। माया देवी की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...