बस्ती, जनवरी 12 -- बस्ती। कप्तानगंज पुलिस ने फोन पर बात करने को लेकर धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। इसी थानाक्षेत्र के रहने वाले शिकायतकर्ता ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि विपक्षी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर फोन पर बात करते हैं। इसकी जानकारी होने पर उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो भड़क गए। अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इसी गांव के रहने वाले जगन्नाथ, गणेश मौर्या समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...