संतकबीरनगर, मई 6 -- बखिरा। थाना क्षेत्र के झुंगिया में फोन से बातचीत करने का आरोप लगाते हुए विपक्षियों ने मां-बेटी को मार पीट कर घायल कर दिया। पुलिस को दी गई तहरीर में लालमती पत्नी गौतम ने बताया है कि चार मई को दोपहर 11 बजे फोन पर बातचीत करने का झूठा आरोप लगाते हुए गांव के अमरेंद्र समेत अन्य लोगों ने उसे व बेटी पायल को लात घूसा, लाठी डंडे से मारा पीटा। आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहे। पुलिस ने अमरेंद्र, वीरेंद्र व करन निवासी झुंगिया के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...