बागपत, मई 23 -- शामली से दिल्ली जाने वाली एक ट्रेन में फोन पर बात करते हुए सवार होने के फेर में युवक उसकी चपेट में आकर घायल हो गया। युवक को निजी अस्पताल से मेरठ रेफर किया गया है। शुक्रवार को शामली से दिल्ली जाने वाली ट्रेन संख्या 54058 बड़ौत रेलवे स्टेशन पर सुबह करीब साढ़े 5 बजे पहुँची। इस ट्रेन में सवार होने को बावली रोड का रहने वाला विवेक कुमार स्टेशन पर पहले से ही मौजूद था। वह दिल्ली में प्राइवेट जॉब करता है। जब ट्रेन स्टेशन पहुँची तो वह प्लेटफार्म पर सबसे आगे की तरफ खड़ा हुआ था। प्रत्यदर्शियों के अनुसार वह किसी से फोन पर बात कर रहा था। ट्रेन के चलने के बाद वह फोन पर बात करते करते डब्बे में चढ़ने लगा, लेकिन ध्यान कहीं ओर होने के कारण वह डब्बे में चढ़ भी नहीं सका और खिड़की के पाइप में उलझ सा गया। संतुलन बिगड़ने से वह गिर गया। किसी तरह लोगों ने...