गिरडीह, दिसम्बर 29 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ के एक पत्रकार बद्री कुमार यादव को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पत्रकार यादव ने जमुआ थाना में रविवार को लिखित आवेदन देकर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में पत्रकार ने बताया कि 26 दिसंबर को उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने कहा, "बहुत बड़ा पत्रकार बनते हो, उठवा लिए जाओगे और जान से मार दिए जाओगे।" धमकी देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम व पता बताने से इनकार किया। पत्रकार के आवेदन के आधार पर जमुआ पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और धमकी देने वाले की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...