गोरखपुर, दिसम्बर 5 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। फोन पर तीन तलाक देकर पत्नी को छोड़ चुके युवक ने रास्ते में रोक कर जमकर पीट दिया। पीड़ित सब्जी खरीदने बाजार गई थी तभी आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग जुटे तो जान से मारने की धमकी देकर वह भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर कैंट पुलिस ने पूर्व पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गाजीपुर जिले के भुड़कुड़ा गांव की रहने वाली पीड़िता वर्तमान में सिंघड़िया इलाके में 13 वर्षीय बेटी के साथ किराए के कमरे में रहती है। उसकी शादी वर्ष 2010 में आजमगढ़ जिले के मेहनगर, रासेपुर निवासी कामरान से हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि विवाह के बाद से ही कामरान शराब पीकर मारपीट करता था। प्रताड़ना बढ़ने पर वह 2018 से बेटी के साथ अलग रहने लगी। महिला के अनुसार, अलग होने के ब...