विकासनगर, सितम्बर 30 -- कोतवाली विकासनगर में युवक ने एक व्यक्ति पर उसे फोन पर जाति सूचक शब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विकासनगर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि अनुज कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी डाक्टरगंज ने तहरीर देकर बताया कि अक्षय राणा पुत्र पूरण सिंह हाल निवासी घराट, कैनाल बाई पास रोड ने 27 सितंबर को कमल राणा के मोबाइल पर उसे जाति सूचक शब्द कहकर अपमानित किया और जान से मारने की धमकी दी। आरापी अक्षय राणा ने रात्रि के समय अपने तीन साथियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से जान से मारने की नीयत से उसकी रैकी करवाई। बताया कि उसे आरोपी से जान-माल का खतरा है। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी अक्षय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...