हापुड़, नवम्बर 13 -- क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने उनके घर के फोन पर पिछले कुछ दिन से अज्ञात युवक द्वारा निंरतर कॉल करने के बाद अश्लील गंदी बातें कर रहा है। आरोपी का नंबर ब्लाक कर दिया गया, लेकिन उसके बाद भी आरोपी अनेकों नंबरों से बदल बदल कर काल कर रहा है। आरोपी से ऐसा करने से मना किया गया तो आरोपी ने उनकेा अंजाम भुगताने की धमकी दी है। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...