गाज़ियाबाद, मई 7 -- लोनी, संवाददाता। बार्डर थाना क्षेत्र की अल्वी नगर कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी कर खाते से डेढ़ लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। नये मोबाइल में फोन पे ऐप शुरू करने के बाद पीड़ित को घटना का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। अल्वी नगर कालोनी निवासी अब्दुल सत्तार ने बताया कि 29 अप्रैल को लाल बाग सब्जी मंडी जा रहे थे। इसी दौरान किसी चोर ने जेब में रखा मोबाइल चुरा लिया। जिसपर पीड़ित ने अपना सिम कार्ड बंद करा दिया। उन्होंने तीन दिन पहले नया फोन लेकर पुराना नंबर चालू कराया। जिसपर उन्हें पता चला कि चोरों ने 29 व 30 अप्रैल और एक मई को कई बार में अलग अलग पांच खातों में करीब डेढ़ लाख रुपये ट्रांसफर कर लिये। बैंक अधिकारियों ने बताया कि पैसे सुहैल, अफजल, फरमान, शा...