बगहा, फरवरी 18 -- बगहा । वाल्मीकिनगर से सटी लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत का झंडू टोला गांव। गांव में अभी तक बिजली की सुविधा नहीं है। हालत यह है कि लोगों को फोन चार्ज करने के लिए भी नेपाल जाना पड़ता है। गांव में रोशनी के लिए सोलर पैनल लगाया गया था परंतु तीन साल पूर्व वह खराब हो गया। तब से गांव के पांच सौ लोग अंधेरे में रह रहे हैं। झंडू टोला के मखना कुंवर, ज्योति देवी, गोदावरी आदि ने बताया कि चारों तरफ से प्राकृतिक रूप से खतरों के बीच में उनका गांव स्थित है। एक तरफ गंडक का किनारा है तो दूसरी तरफ वीटीआर का जंगल। जंगली जानवरों का खतरा हमेशा बना रहता है। वे लोग बीते तीन साल से अंधेरे में हैं। गांव में सोलर प्लांट लगा, लेकिन वह काम नहीं कर रहा है। ग्रामीण मानिक कुमार, रौशन प्रसाद आदि ने बताया कि गांव से बाहर निकलने पर हर हाथ में स्मार्ट फोन दिखता...