काशीपुर, सितम्बर 12 -- जसपुर। साइबर क्राइम करने वाले ठग रोजाना नए-नए पैतरें आजमाकर लोगों के खाते खाली कर रहे हैं। साइबर ठग ने एक युवक को 800 रूपए वापसी का मैसेज भेजकर बैलेंस चेक करने को कहा तो उसके खाते से 67 हजार रूपये की रकम निकाल दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मोहल्ला गुजरातियान निवासी नवरत्न सिंह पुत्र टेक चंद ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा कि बीते 13 जुलाई को उसके फोन पर कॉल आया कि उसके 800 रूपये जो 21 जून को गूगल-पे पर चले गए थे, वह वापिस आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...