बेगुसराय, जून 18 -- बरौनी। बरौनी जंक्शन मुख्य टिकट घर स्थित रेलवे इन्क्वायरी का फोन दो दिनों से लगातार व्यस्त होने से यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। सबसे विकट स्थिति दूर-दराज के रेलयात्रियों के समझ बनी है। यह सिलसिला लगातार जारी है। यात्रियों का आरोप है कि पूछताछ कार्यालय के कर्मी द्वारा परेशानी से बचने के कारण फोन का चोंगा उठाकर रख दिया जाता है। इससे फोन लगातार व्यस्त ही बताता है। इस संबंध में डीसीआई आमिर साह ने बताया कि इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...