बलिया, अगस्त 19 -- बलिया, संवाददाता। प्रेम-प्रसंग को लेकर चल रहे विवाद में सोमवार को एक युवक ने किशोर को चाकू मारकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने किशोर को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है, लेकिन इसकी जांच की जा रही है। दुबहड़ थाना क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती ब्यासी निवासी 17 वर्षीय प्रिंस पुत्र दशरथ चौधरी शहर के कदम चौराहा के पास एक निजी अस्पताल में कक्षा नौ की पढ़ाई करता है। सोमवार को वह स्कूल गया था। वहां से वापस लौटते समय नगवां गांव के एक युवक ने फोन कर रिंग बंधा पर बुलाया। जब प्रिंस वहां पर पहुंचा तो दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। बताया जाता है कि इसी बीच युवक ने प्रिंस के सीने में चाकू घोंप दिया और फरार हो गया। घायल की चीख-पुकार सुनकर प...