कानपुर, नवम्बर 13 -- चकेरी। साइबर ठगों ने एक युवक के खाते से चार दिनों में 2.79 लाख रुपये पार कर दिये। पीड़ित के अनुसार उनके पास न तो किसी का फोन आया और न ही कोई ओटीपी। फिर भी खाते से रकम निकलने का मैसेज आने पर इसकी जानकारी उन्हें हुई। जिसके बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम में शिकायत करने के बाद चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया। चकेरी के मंगला विहार निवासी रमेश कुमार पांडेय के अनुसार बीती 17 से 20 अक्टूबर के बीच में उनके खाते से लगातार रकम निकाली जा रही थी। जिस पर 20 अक्टूबर को जब उन्होंने बैंक की तरफ से आये मैसेज को चेक किया तो उन्हें खाते से रकम निकल जाने की जानकारी हुई। उन्होंने तत्काल 1930 पर कॉल कर साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई। फिर उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। पीड़ित के अनुसार उनके पास किसी प्रकार का फोन नहीं आया और न ही मोबाइल ...