नोएडा, नवम्बर 25 -- नोएडा। फोनरवा चुनाव की घोषणा होने के बाद अधिकारियों ने पूरा चुनावी कार्यक्रम जारी कर दिया है। फोनरवा के मतदाताओं की सूची 28 नवंबर को जारी की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार एक दिसंबर तक मतदाता सूची पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है। इसके बाद चार दिसंबर को नामांकन पत्रों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। 14 की सुबह दस बजे से दो बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतों की गिनती करके विजेताओं की घोषणा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...