नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। फोनरवा चुनाव की घोषणा के बाद शुक्रवार को मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई। अब लोग एक दिसंबर तक मतदाता सूची पर आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती है। फिर दो दिसंबर को आपत्तियों पर सुनवाई होगी। इसके बाद तीन दिसंबर फोनरवा की मतदाताओं की अंतिम सूची जारी की जाएगी। चुनाव अधिकारी सेवानिवृत कर्नल शशि वैद्य ने बताया कि चार दिसंबर से नामांकन पत्रों का वितरण शुरू कर दिया जाएगा। फिर 6 दिसंबर की शाम पांच बजे तक नामांकन फार्म जमा किए जा सकेंगे। 7 दिसंबर को प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 8 दिसंबर को नामांकान पत्रों की जांच करके सूचना जारी की जाएगी। इसके अगले दिन 9 दिसंबर को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 10 दिसंबर को प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 14 दिसंबर की सुबह दस बजे से दो बजे तक मत...