नोएडा, सितम्बर 2 -- नोएडा। फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ कृष्णा करुणेश से मुलाकात की। उन्हें लोगों से संबंधित समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा और महासचिव केके जैन ने बताया कि ज्ञापन में नोएडा में फ्लैटों में किए गए अनधिकृत विस्तार को जुर्माना लगाने की मांग की गई। इसके लिए एक विशेष समिति गठित करने का आग्रह किया गया। समिति का निर्णय आने तक धारा 10 के अंतर्गत जारी नोटिसों पर कार्रवाई को रोकने की अपील की गई। अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कृष्णा करुणेश ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक समिति का गठन कर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...