आगरा, अक्टूबर 11 -- जनपदीय माध्यमिक पश्चिम क्षेत्रीय एथलेटिक्स रैली शुक्रवार को राजकीय इंटर कॉलेज शाहगंज के मैदान पर हुई। शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ. मानवेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। प्रतियोगिता में पश्चिम क्षेत्र के विद्यालयों के एथलीटों ने जीत दर्ज करने के लिए पसीना बहाया। अंडर-17 बालक वर्ग 100 मीटर में निगम प्रथम, कृष्ण द्वितीय, 200 मीटर में निगम प्रथम, प्रतीक द्वितीय, 400 मीटर में रियान प्रथम, गौरव द्वितीय, 800 मीटर में पवन प्रथम, अविनाश द्वितीय, 1500 मीटर में निगम प्रथम, रिजवान द्वितीय, गोलाफेंक में अंशुमान प्रथम, नितिन द्वितीय रहे। अंडर-19 आयुवर्ग में 100 मीटर में विशाल प्रथम, सुमित द्वितीय, 200 मीटर में विशाल प्रथम, सुमित द्वितीय, 400 मीटर में विशाल प्रथम, समीर द्वितीय, 800 मीटर में सनी प्रथम, शिव कुमार द्वितीय...