नोएडा, जुलाई 31 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-120 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाली महिला यूट्यूबर ने एक महिला यूट्यूबर पर फोटो-वीडियो एडिट करके बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने सेक्टर-113 में मुकदमा भी दर्ज कराया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उनका एक यूट्यूब चैनल है। उस पर वह सामाजिक मुद्दों पर वीडियो बनाकर प्रसारित करती हैं। 22 जून की रात एक अज्ञात नंबर से उनके पास कॉल आई। कॉल करने वाले ने गाली-गलौज करते हुए धमकी देना शुरू कर दिया। आरोपी ने कहा कि उसका नंबर यूट्यूब चैनल चलाने वाली एक महिला से मिला। आरोप है कि वह महिला उनके वीडियो और फोटो से छेड़छाड़ करके अश्लील तरीके से अपने चैनल पर शिकायतकर्ता को टैग करते हुए प्रसारित करती है। इसके चलते पीड़िता की मानहानि हो रही है। पीड़िता का दावा है कि उनके पास आरोपी की बातचीत की ऑ...