संभल, जुलाई 5 -- एक युवक का किसी ने राइफल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। युवक को जानकारी हुई तो उसने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने फोटो वायरल करने वाले युवक को हिरासत में लिया है। शुक्रवार को एफआर रोड निवासी एक युवक की किसी ने राईफल के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जब युवक ने इस तरह की फोटो देखी तो वह सन्न रह गया, क्योंकि उसने स्वयं फोटो वायरल नहीं की थी। इसके बाद युवक कोतवाली पहुंचा और इस बारे में पुलिस को बताया। पुलिस ने युवक की शिकायत को गंभीरता से लिया और इसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी। दोपहर एक बजे करीब पुलिस एफआर रोड निवासी एक युवक को हिरासत में ले लिया। जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...