बरेली, मई 29 -- थानाक्षेत्र की एक महिला कुछ समय पूर्व अपने पति के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करती थी। वहां उसके गांव का ही एक युवक भी रहता था। आरोप है कि उसने किसी तरह महिला के अश्लील फोटो ले लिए और वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। इसके चलते महिला अपने गांव आ गई, लेकिन वहां भी युवक पहुंच गया। महिला ने जब इसका विरोध किया तो उसने परिवार के लोगों के साथ उसकी पिटाई कर दी। महिला की ओर से घटना की तहरीर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...