सहरसा, जून 25 -- सहरसा, नगर संवाददाता। फेसबुक पर दोस्ती करने के बाद सलखुआ निवासी युवक से साइबर ठगों के गिरोह ने फोटो वायरल करने की धमकी देकर लाखों रुपये ठगी कर लिया। पीड़ित के आवेदन पर साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है। पीड़ित युवक ने बताया कि करीब चार महीना पहले से मोबाइल फोन से हेतल गोरखिया नामक एक लड़की से फेसबुक पर संपर्क हुआ।जिसके साथ व्हाट्सएप्प पर चेट करने लगा।इसी क्रम में लड़की द्वारा मेरे पुरे परिवार का मोबाइल नम्बर तथा फोटो ले लिया। व्हाट्सएप्प पर फोटो से नग्र चित्र बनाकर मेरे भाई सहित परिवार के महिला सदस्य को व्हाट्सएप्प पर भेज कर पैसा की मांग करने लगा। बाद में दूसरे मोबाइल से मोहित वर्मा नाम से कहने लगा की यदि पैसा नहीं भेजा तो तुम्हारे पूरे परिवार का नम्र फोटो बनाकर वायरल कर दूंगा। फोटो वायरल ...