देवघर, अक्टूबर 11 -- देवघर। नगर के रांगा मोड़ निवासी एक युवती की निजी फोटो वायरल करने की धमकी देकर 66 हजार रुपए की ठगी कर ली गयी। जानकारी के अनुसार युवती को कुछ दिन पहले अंजान नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉलर ने खुद को सोशल मीडिया अधिकारी बताया। कॉल के दौरान उसने युवती से उसकी कुछ तस्वीरों का जिक्र करते हुए कहा कि वह सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। युवती जब घबरा गई, तो आरोपी ने कहा कि फोटो हटवाने और मामला रफा-दफा करने के लिए तत्काल पैसे भेजने होंगे। डर और समाजिक बदनामी से बचने के लिए युवती ने पहले 10 हजार रुपए भेजे, लेकिन उसके बाद लगातार उसे और पैसे भेजने के लिए धमकाया जाने लगा। इस क्रम में युवती ने कुल 66 हजार रुपए ऑनलाइन माध्यमों से आरोपी के बताए बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। बावजूद जब ठग की मांग खत्म नहीं हुई और लगातार ब्लैकमेल क...