प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। राष्ट्रीय कैमरा दिवस पर मीडिया विशेषज्ञ डॉ. धनंजय चोपड़ा की पुस्तक 'फोटो पत्रकारिता..बदलती दुनिया, बदलती तकनीक प्रकाशित होकर आई है। डॉ.चोपड़ा ने बताया कि फोटोग्राफी के बदलते परिदृश्य को देखते हुए इस पुस्तक की जरूरत बहुत दिनों से महसूस की जा रही थी। यह पुस्तक भविष्य की संभावनाओं यानी वेब पत्रकारिता, स्वतंत्र फोटो पत्रकारिता और मार्केटिंग व ब्रांडिंग में फोटो पत्रकार कैसे माहिर हों, यह भी सिखाती है। यह पहली बार है कि फोटो पत्रकारिता की किसी पुस्तक में भारतीय परंपरा में दृश्य संचार की बात की गई है तो कैमरे के अपने सफर के साथ-साथ बदलती दुनिया में फोटोग्राफी दुनिया को किस नये नजरिये के साथ देखती है, इसकी भी बात की गई है। पुस्तक तस्वीरों के भीतर से झांकती खबर का प्रशिक्षण देती है तो मोबाइल फोटो पत्रकारिता यानी '...