फरीदाबाद, जून 23 -- पलवल,संवाददाता। गदपुरी थाना अंतर्गत छत से एक युवक द्वारा महिला का फोटो खींचने को लेकर हुए विवाद में जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। सुभाष कालोनी निवासी सोनू उसके चचेरे भाई अमित ने बताया कि रविंद्र छत से उनके घर की महिलाओं के फोटो खींच रहा है। सोनू ने रविंद्र को समझाया लेकिन आरोपी ने उल्टा उसे धमकी दी। सोनू ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ आरोपी के घर जाने को कहा जब वो उसके घर गए तो यहां उसके साथ मारपीट और लाठी-डंडों से हमला कर उसे घायल कर दिया। घायलों को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने मामले में रनजीत रविंद्र अरुण हर्ष बिजेंद्र सहित 15 के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...