प्रयागराज, अप्रैल 15 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। वर्तमान समय में फोटोग्राफी हमारे जीवन का हिस्सा बन गई है। ऑनलाइन दुनिया के विस्तार लेने और मोबाइल में फोटोग्राफी टूल के बेहतर होते जाने के साथ लोगों की पहुंच पूरी दुनिया में विस्तार ले रही है। इसलिए जरूरी हो गया है कि फोटोग्राफी से जुड़ी नई-नई तकनीकों को बेहतर ढंग से समझा जाय और उन्हें लेकर नए-नए प्रयोग किए जाएं। यह बात जयपुर के छायाकार उमेश गोगना ने कही। गोगना इलाहाबाद विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के विद्यार्थियों के लिए आयोजित फोटोग्राफी कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। सेन्टर ऑफ मीडिया स्ट्डीज के प्रभारी डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि फोटोग्राफी की दुनिया में मजबूत तकनीकी प़क्ष ही हमारी दृष्टि का विस्तार करता है। एसके यादव ने गोगना का परिचय व कार्यशाला की रूपरेखा रखी। इस अवसर ...