भागलपुर, अगस्त 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। युवा अभिव्यक्ति कार्यशाला शृंखला के तहत कला संस्कृति एवं युवा विभाग व जिला प्रशासन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय फोटोग्राफी कार्यशाला मंगलवार को भी जारी रही। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अंकित रंजन की अध्यक्षता में फोटोग्राफी विषय पर टॉक व वॉक का आयोजन हुआ। प्रशिक्षक ने सभी प्रतिभागियों को फोटोग्राफी वॉक के विषय की विस्तार से जानकारी दी। सभी प्रशिक्षु प्रतिभागियों को स्टेशन परिसर के आस-पास फोटो क्लिक करने को कहा गया। प्रतिभागी के द्वारा खीचे गये दो अच्छे फोटो पर विचार विचार विमर्श हुआ। वहीं फोटो के पीछे की कहानी, सोच और उद्देश्य के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली गई। बुधवार को अलग-अलग विषयों पर स्लाइड शो प्रेजेंटेशन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...