रुद्रपुर, नवम्बर 6 -- पंतनगर। उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर पंतनगर विश्वविद्यालय में फोटोग्राफी एवं फिल्म निर्माण प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें राज्यभर के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। फोटोग्राफी में भारतेंदु विमल लोहिया पहले, प्रियांशु तिवारी दूसरे और शांभवी तीसरे स्थान पर रहीं। फिल्म निर्माण में पंत इंजीनियरिंग कॉलेज पौड़ी की टीम पहले स्थान पर रही। विजेताओं को 21 हजार, 11 हजार और 5 हजार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन का नेतृत्व डॉ. राजीव सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...