वाराणसी, सितम्बर 16 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। गुजरात ललित कला अकादमी के दो चयनित छायाकारों दीपक पंचोली और घनश्याम कहार की एकल प्रदर्शनी सोमवार से आरंभ हुई। अस्सी स्थित राणाजी मूवमेंट सभागार में प्रदर्शनी का आयोजन क्युरिटीका फाउंडेशन ऐंड द आर्ट गैलरी के सहयोग से किया गया है। प्रदर्शनी में स्वर्ण पत्थरों के भावपूर्ण रूपों को 'फोटोग्राफी मेकन गोल्ड एवं 'मेरी दृष्टि शीर्षक से फोटोग्राफी और चित्रकला का फ्यूजन प्रदर्शित किया गया है। प्रदर्शनी का उद्घाटन राज्य ललित कला अकादमी के अध्य्क्ष डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, समाजसेवी श्यामकृष्ण अग्रवाल, वरिष्ठ छायाकार विनय रावल, मनीष खत्री, चित्रकार अजय उपासनी, शेरू सिंह राणा और कलाविद डॉ. शशिकांत नाग ने दीप जलाकर किया। उद्घाटन अवसर पर डॉ. प्रेम नारायण सिंह, संगीता घनश्याम, पद्मिनी मेहता, सुबोध कुमार, ...