मुरादाबाद, मार्च 12 -- शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए जिले में कई सीटें खाली हैं। चौथे चरण के आवेदन लिए जा रहे हैं और अंतिम तिथि में मात्र सात दिन ही शेष हैं। रिक्त सीटों के बराबर आवेदन तक नहीं आ सके हैं। जागरूकता की कमी कहें या प्रचार-प्रसार का अभाव कि अभी तक जितनी सीटों का अलॉटमेंट होना चाहिए था, वो नहीं हो पाया। माना जा रहा है कि यही चाल रही तो आरटीई की करीब छह हजार सीटें लैप्स हो सकती हैं। आरटीई के तहत गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए चार चरण में रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। जिले में कुल 11827 सीटों के सापेक्ष अब तक तीन चरणों में मात्र 4951 सीटें ही अलॉट हो सकी हैं। अब तक 6876 सीटों पर अलाटमेंट होना है। गरीब परिवार के बच्चों को प्री-प्राइमरी व कक्षा एक में प्रवेश के लिए अंतिम चरण बाकी हैं। ऐसे ...