बरेली, सितम्बर 11 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। जिले को बिजली देने की जिम्मेदारी वाले अधिकारियों के ही कार्यालयों की बिजली गुल हो रही है। बुधवार को सिविल लाइंस उपकेंद्र की सीटी में फॉल्ट होने से मुख्य अभियंता कार्यालय परिसर समेत कई मोहल्लों की बिजली गायब हो गई। एक घंटे बिजली गायब होने से कार्यालय में काम प्रभावित हुआ, वहीं उपभोक्ता भी परेशान हुए। दोपहर 12 बजे सिविल लाइंस प्रथम उपकेंद्र की सीटी में हुए फॉल्ट के कारण सिविल लाइंस, आवास विकास, सर्किट हाउस स्थित बिजली निगम के मुख्य अभियंता कार्यालय समेत पूरे एरिया की एक घंटे बिजली गायब रही। कोहड़ापीर उपकेंद्र के कुदेशिया फाटक के पास फॉल्ट होने से तीन घंटे बिजली कटौती लोगों को झेलनी पड़ी। मिशन उपकेंद्र के छोटी वमनपुरी में वोल्टेज कम होने की समस्या रही। कुतुबखाना उपकेंद्र के रस्तेागी धर्मशाला, ख्व...