पीलीभीत, जून 19 -- उमस भरी गर्मी में शहर में बिजली कटौती जारी है। शहर में कई स्थानों पर बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं को खूब छकाया। बिजली विभाग के ग्रुप पर शिकायत मिलने के बाद पहुंची बिजली विभाग की टीम ने फॉल्ट सही किए,तब जाकर उपभोक्ताओं को बिजली मिल सकी। बुधवार को भले ही धूप में तेजी न रही हो लेकिन उमस भरी गर्मी ने लोगों का हुलिया बिगाड़ दिया। इन सबके बाद भी शहर में हो रही बिजली कटौती ने लोगों का जीना मुहाल करा रखा है। शहर के विशाल टाकीज के समीप मंगलवार रात से बिजली कटौती रही। जिस कारण उपभोक्ताओं को पूरी रात जागकर काटनी पड़ी। बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी कोई जबाव नहीं दे सके। मंगलवार रात की गई बिजली बुधवार दोपहर तीन बजे आई। इसके अलावा पुरानागंज और होली चौराहे पर भी बिजली की खूब कटौती हुई। मोहल्ला देशनगर,साहूकारा,डिग्री कॉलेज मार्ग पर ...