बस्ती, जून 12 -- बस्ती, हिटी। देर रात्रि विद्युत सप्लाई ठीक करते समय दुबौला फीडर के लाइनमैन की विद्युत लाइन ठीक करते समय गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज में भर्ती कराया गया जहां से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल से भी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। लाइनमैन की पहचान हरिप्रसाद (25) निवासी कजरीकुंड थाना कप्तानगंज के रूप में हुई। दिन में तीन बजे से दुबौला हरदी उपकेंद्र की सप्लाई बंद हो गई। जिसे ठीक करने के दौरान लाइनमैन करंट लगने झुलस गया। देर रात बिजली आपूर्ति बहाल न होने सैकड़ों गांवों में अंधेरा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...