अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सोमवार को भी बिजली व्यवस्था दिनभर चरमराई। कई इलाकों में सुबह से ही आपूर्ति ठप रही। आरसी पुरम मेलरोज बाईपास, स्वर्ण जयंती नगर, प्रीमियर नगर, नगला कलार समेत अन्य क्षेत्रों में ट्रिपिंग की समस्या बार-बार सामने आती रही। कहीं फाल्ट तो कहीं लाइन दुरुस्त करने में विभागीय टीमों को घंटों लग गए। सोमवार को हुई बारिश ने हालात और बिगाड़ दिए। जहां-तहां जलभराव होने और बिजली गुल रहने से लोगों की मुश्किलें दोगुनी हो गईं। कई इलाकों में सुबह से दोपहर तक सप्लाई बंद रही, वहीं शाम तक भी हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो पाए। मरम्मत कार्य के चलते भी कई कॉलोनियों में बिजली लंबे समय तक नहीं आई। इससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना तो करना ही पड़ा, पानी की समस्या भी और गंभीर हो गई। बिजली विभाग के वाट्सएप ग्रुप पर दिनभर शिक...