गोरखपुर, जून 25 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। उमस भरी गर्मी में फॉल्ट ने लोगों को परेशान कर दिया। सोमवार की देर रात पार्क रोड पर केबल बॉक्स में आग लग गई, जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं के घर रात भर बिजली आती जाती रही। मंगलवार दोपहर धर्मशाला 33 केवी की सप्लाई ब्रेक डाउन हो गई जिसकी वजह से करीब 5 घंटे धर्मशाला, यूनिवर्सिटी और टाउनहॉल फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली संकट खड़ा हो गया। जानकारी के मुताबिक, शहर के पॉश एरिया कहे जाने वाले पार्क रोड पर बिस्मिल पार्क के समीप सोमवार रात करीब 12:30 बजे केबल बॉक्स में आग लग गई, जिसकी वजह से क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। मंगलवार सुबह केबल बॉक्स को दुरस्त किया गया। हालांकि, बिजली कर्मियों का दावा है कि वैकल्पिक व्यवस्था से रात में ही करीब 1:30 बजे बिजली बहाल कर दी गई थी। वहीं मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे ध...