जौनपुर, दिसम्बर 2 -- जौनपुर, संवाददाता। केराकत कोतवाली क्षेत्र के बेलांव गांव में रविवार को दिन में करीब 12 बजे ईंट-फत्थर और लाठी डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक नामजद महिला सहित कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। बेलांव गांव निवासी 26 वर्षीय देवेश उर्फ रोहित यादव घर के पास ही एक मोबाइल कंपनी के टॉवर की देख रेख का काम करता था। किसी बात को लेकर गांव की एक महिला से विवाद हुआ और उसके कहने पर आठ-दस युवकों ने मिलकर रोहित को पीट दिया। इससे उसकी मौत हो गई थी। घटना के बाद एएसपी शहर आयुष श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया। तहरीर के आधार पर एक महिला के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था। एएसपी के अनुसार, नामजद महिला आरोपी सुनीता निवासी कटहरी को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर अमरदीप कुमार, दानिश और अनिकेत निषाद निव...