जौनपुर, दिसम्बर 5 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा थाना क्षेत्र के उमरक्षा गांव में स्थित गौशाला पर बुधवार को पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले के माले में 9 नामजद सहित 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हिरासत में लिए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर गुरुवार को चालान न्यायालय भेज दिया गया। हालांकि अभी पुलिस ने सिर्फ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम प्रधान की ओर से दी गई तहरीर पर पुलिस ने जांच करने की बात कही। कोतवाली थाना क्षेत्र के बोदकरपुर मोहल्ला निवासी बजरंग दल के कार्यकर्ता गणेश मोदनवाल ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गौशाला में गो तस्करी की शिकायत मिली थी। उसी सूचना पर बुधवार की दोपहर वह कुछ कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। वहां मौजूद केयर टेकर से पूछताछ कर अंदर प्रवेश किए। आर...