सीतापुर, जुलाई 7 -- सीतापुर, संवाददाता। गोंदलामऊ ब्लाक की ग्राम पंचायत हिंडौरा में विकास कार्यों की जांच अधर में लटकी है। 14 मई को डीएम ने तीन सप्ताह में जांच आख्या देने के लिए कहा था। पत्र लिखे डेढ़ महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी जांच पूरी नहीं हो पाई है। मामले में जांच के लिए नियुक्त किए गए जिला गन्ना अधिकारी ने गोंदलामऊ बीडीओ को पत्र लिख कहा है कि ग्राम विकास अधिकारी हिंडौरा ने संबंधित अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए 15 जून तक का समय मांगा था। जबकि एक जुलाई तक अभिलेख उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। मामले में 11 जुलाई तक अभिलेख तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है। सूत्र बताते हैं कि अभिलेख न मिल पाने के कारण जांच अधर में लटकी हुई है। बताते चलें कि हिंडौरा निवासी कृष्ण कुमार पुत्र नत्थू ने हाई कोर्ट में शिकायत कर ग्राम प्रधान हिंडौरा व सचिव पर वि...