सुपौल, नवम्बर 28 -- त्रिवेणीगंज, निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के महेसुआ पोखर के पासबुधवार की देर शाम भोज से लौट रहे गल्ला व्यवसायी शशिरंजन चौधरी पर हुई गोलीबारी और जानलेवा हमले को 48 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों का पता लगाने में बिफल साबित हुई है। अचानक हुई गोलीबारी से इलाके में फैली सनसनी अब दहशत में बदल चुकी है। घायल व्यवसायी के परिजन व स्थानीय लोगों में पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली को लेकर नाराजगी है। घटना के बाद पुलिस ने जल्द ही बारदात में शामिल अपराधियों की पहचान व गिरफ्तारी का दावा किया था, लेकिन घटना के दो दिन बाद भी न तो किसी अपराधी को पकड़ा जा सका है और न ही कोई ठोस सुराग मिल पाया है। इसी कारण लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस बाबत थानाध्यक्ष राकेश कुमार का कहना है कि पुलिस तकनीकी सर्विलांस सहित अन्य कई एंगल से मा...